Jabalpur News: सुबह से सपेरों की धरपकड़ में लगा है वन विभाग
Jabalpur News: The forest department is trying to catch snake charmers since morning
आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। आज सुबह से वन विभाग की टीम सपेरों की धरपकड़ में लगी हुई है। वन मंडल कार्यालय के निर्देश पर रेंज स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। जबलपुर रेंज में सुबह से चली कार्यवाही में करीब एक दर्जन से ज्यादा सपेरों को पकड़ते हुए उनके पास से सर्पो को मुक्त कराया गया।
रेस्क्यू टीम के प्रभारी गुलाब सिंह ने बताया कि पैसे कमाने के चक्कर में नागपंचमी के दौरान सपेरे सांपों को जंगल से पकड़कर लाते हैं। ज्यादा सपेरे जंगल से पकड़े गए सर्पो के विषदंत को तोड़ देते हैं। वहीं मुंह को क्रुरर्ता पूर्वक सिल देते हैं। वही नागपंचमी के बाद सपेरे सर्पो को ऐसे ही जंगल में छोड़ देते है।
जिससे सर्पो की की मौत हो जाती है। वन अधिनियम के तहत सर्पो को कैद करना,उनके साथ कु्ररता करना या फिर उन्हें मारना प्रतिबंधित है। लिहाजा सपेरों से सर्पो को मुक्त कराया जा रहा है। सर्पो का वेटरनरी अस्पताल में परिक्षण कराया जाएगा। जिसके बाद उन्हें जंगल में छोड़ा दिया जाएगा।
खबर से संबंधित वीडियो देखिए -
वन परिक्षेत्र अधिकारी अपूर्व शर्मा ने बताया की वन विभाग की लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते सपेरों की संख्या में पिछले वर्षों के मुकाबले कमी आई है। लोगों में भी काफी जागरूकता आयी है।